PM गरीब कल्याण योजना लाभ के तहत 39 करोड़ लोगों तक पहुंची सहायता राशि

कोरोना की जंग से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' के तहत जनता को सहायता पहुंचाई गई, ताकि किसी को भी कोई दिक्कत न सहनी पड़े।
PM गरीब कल्याण योजना लाभ के तहत 39 करोड़ लोगों तक पहुंची सहायता राशि
PM गरीब कल्याण योजना लाभ के तहत 39 करोड़ लोगों तक पहुंची सहायता राशिSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्‍सप्रस। खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी दुनिया भर में अपने पैर पसारे हुए है और देशव्‍यापी लॉकडाउन भी किया गया, जिसके चलते हर वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं। तो वहीं कोरोना की जंग से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' के तहत जनता को सहायता पहुंचाई गई, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत न सहनी पड़े।

39 करोड़ लोगों को मिला योजना का लाभ :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गत 26 मार्च को 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' की घोषणा की गई थी, जब से 5 मई तक 39 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और 34800 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है। इस योजना के तहत यह राशि डिजिटल भुगतान के माध्यम से वितरित की गई है।

इस योजना से मिले फायदे :

  • इस योजना के अतिरिक्त सरकार ने मुफ़्त में अनाज देने की घोषणा की थी।

  • इसके साथ ही महिलाओं, किसानों और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद राशि भी सीधे बैंक खातों में दी गई है।

  • इस योजना के तहत PM किसान के 8.19 करोड़ लाभार्थियों को 16394 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी गई है।

  • 20.05 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10025 करोड़ रुपये हस्तातंरित किये गये हैं।

  • गत पांच मई तक 5.57 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 2785 करोड़ रुपये की राशि हस्तातंरित की गई।

  • इस योजना के तहत 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को 1405 करोड़ रुपये हस्तातंरित किये गये हैं।

  • भवन निर्माण से जुड़े 2.20 करोड़ श्रमिकों को 3492.57 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।

  • इस योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना के 5.09 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर बुक किये गये हैं, जिसमें से 4.82 करोड़ सिलेंडर डिलीवर किये जा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com