आजम खान जेल से हुए रिहा, OP राजभर और अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया स्वागत

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। उनकी रिहाई के बाद OP राजभर और अखिलेश यादव ने ट्वीट कर स्वागत किया है।
Azam Khan released from jail
Azam Khan released from jailSocial Media

सीतापुर, उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। वो सीतापुर जेल में बंद थे। कल यानी 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी थी। शाम 5.30 बजे तक आजम खान की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे।

आजम खान से मिलने पहुंचे शिवपाल:

बता दें कि, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे थे। रिहाई के बाद आजम खान का जेल के बाहर शिवपाल सिंह यादव, उनके दोनों बेटों और तमाम समर्थकों ने स्‍वागत किया। सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर जलपान करने के बाद उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया।

शिवपाल यादव ने कही यह बात:

आजम खान की रिहाई के बाद शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सूबे के आवाम के लिए यह सुखद है कि आजम खान साहब आज उनके चाहने वालों के बीच होंगे...मैं सीतापुर के लिए निकल चुका हूं, उत्तर प्रदेश के क्षितिज पर नया सूरज निकल रहा है। आइए, आजम खान साहब का इस्तकबाल करें।"

अखिलेश यादव ने किया स्वागत:

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम की रिहाई पर पहली प्रतिक्रिया दी और उनका स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक श्री आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसला से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!"

OP राजभर ने किया ट्वीट:

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) चीफ राजभर ने आजम की रिहाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उन्हें सभी मामलों में अदालत से न्याय मिलेगा। ओपी राजभर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''सत्यमेव जयते। वरिष्ठ नेता और विधायक समाजवादी पार्टी आजम खान जी को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्याय मिला, रिहाई पर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।''

OP राजभर ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ''आशा नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि, अन्य बदले की भावना से प्रताड़ित करने के लिए लगाए गए झूठे मामलों में भी माननीय न्यायालय द्वारा न्याय मिलेगा, सभी से मुक्ति मिलेगी। बाबा साहेब अमर रहें। जब तक देश व न्यायिक प्रक्रिया संविधान के दायरे में रहेगी तब तक किसी भी सांच को आंच नही आएगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com