खनन माफियाओं ने किया भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमला
खनन माफियाओं ने किया भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमलाSocial Media

भरतपुर: खनन माफियाओं ने किया भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमला, खेतों में भागकर बचाई जान

खबर आई है कि, राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में कथित रूप से कुछ खनन माफियाओं ने बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) की कार पर हमला कर दिया।

भरतपुर, भारत। बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में कथित रूप से कुछ खनन माफियाओं ने बीजेपी सांसद रंजीता कोली की कार पर हमला कर दिया है। रंजीता कोली ने बताया कि, उन पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की गई, उनकी कार के शीशे तोड़े गए।

मिली जानकारी के अनुसार, सांसद रंजीता कोली को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई, सांसद ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना कामां-कोसी मार्ग पर लेवडा मोड़ के पास की है। सांसद भरतपुर से दिल्ली लौट रही थीं, इस दौरान उनकी नजर बड़ी संख्या में गुजर रहे ओवरलोड ट्रक पर पड़ी।

बता दें कि, भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली देर रात दिल्ली से भरतपुर के बयाना अपने घर लौट रही थी। इस दौरान कामां रोड से गुजरने के दौरान धिलावटी बॉर्डर के नजदीक अवैध खनन करने वालों ने उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। पत्थरों से भरे हुए ट्रोले ने उनकी जान लेने की कोशिश की। गाड़ी में बैठी सांसद और उनके चालक तो बच गए लेकिन गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए और गाड़ी भी डैमेज हो गई। जब पुलिस को सूचना दी गई तो आरोप है कि पुलिस काफी देरी से मौके पर पहुंची।

ASP आर.एस. कविया ने बताया:

भरतपुर के ASP आर.एस. कविया ने बताया कि, "सांसद ने बताया कि, जब उन्होंने कुछ ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कोशिश की तब 2-3 ट्रक रुक गए परन्तु शेष ट्रक भगा कर ले गए। उन्होंने पथराव भी किया, जिसमें सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया।"

भाजपा सांसद रंजीता कोली ने कही यह बात:

इस मामले को लेकर भाजपा सांसद रंजीता कोली ने कहा कि, "अवैध खनन को रोकना और जनता की सेवा करना भी मेरा लक्ष्य है। हम रात को पहुंचे तब 150 ट्रक यहां खड़े थे, हमने गाड़ी लगायी तो वे भागने लगे। उन्हें लगा कि, मैं कार में हूं और इस तरह उन्होंने पथराव किया, मेरी कार तोड़ दी। मुझे मारा जा सकता था, यह मुझ पर हमला है लेकिन मैं नहीं डरूंगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com