भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार CM पद की शपथ ली
भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार CM पद की शपथ लीSocial Media

गांधीनगर में PM मोदी व प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार CM पद की शपथ ली

गुजरात के गांधीनगर में आज मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का शपथ समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भाजपा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत कई नेता शामिल हुए।

गुजरात, भारत। गुजरात राज्य के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड जीत के साथ एक बार फिर सत्ता में आई है। इस दौरान आज 12 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार भूपेंद्र पटेल ने शपथ ग्रहण की।

राज्यपाल ने भूपेंद्र पटेल को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ :

दरअसल, गुजरात भाजपा विधायक दल द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को ही अपना नेता चुना गया। इसके बाद आज गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में गांधीनगर में आयोजित हुआ, यहां प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पीएम सहित प्रमुख नेता शपथ समारोह में रहे मौजूद :

गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, सहित भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहे।

इन नेताओं ने ली गुजरात कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ :

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा भाजपा के इन 16 मंत्रियों ने भी आज शपथ समारोह में शपथ ग्रहण की है। बीजेपी नेता जगदीश विश्वकर्मा और हर्ष सांघवी, नरेश पटेल, बच्चू भाई खाबड़ और पुरुषोत्तम सोलंकी ने गुजरात कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

कैबिनेट मंत्री के नाम- कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत कुंवरजी बावलिया मुलु भाई बेरा, भानूबेन बाबरियाठ, कुबेर डिडोर।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के नाम- हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री के नाम- मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया,भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति।

बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा 156 सीटें जीती, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 17 सीटें और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com