बिहार के नालंदा में संदिग्ध हालातों में 4 लोगों की मौत- प्रशासन में हड़कंप

बिहार के नालंदा में कथित तौर पर 4 व्यक्ति की मृत्यु को लेकर मृतक के परिजनों का आरोप है कि, सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
दाल व्यापारी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप
दाल व्यापारी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंपSocial Media

बिहार, भारत। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी अभी अवैध तरीके से शराब का कारोबार लगातार जारी है और जहरीली शराब पीने के कारण लोगों की जान जा रही है। अब आज शनिवार को फिर यह खबर सामने आई है कि, बिहार के नालंदा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

मृतक के परिजनों का आरोप :

इस दौरान जहरीली शराब पीने के कारण जिन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, वह जिला बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हैं। घटना नालंदा के सोहसराय के छोटी पहाड़ी इलाके की है, यहां पर ही कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि, ''सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। हालांकि, जिला प्रशासन ने अब तक की मौत की वजह की पुष्टि नहीं की है और इस पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है।''

2 लोगों की हालत गंभीर :

बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तो वहीं, मृतकों की पहचान 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मुन्ना मिस्त्री, 50 वर्षीय धर्मेंद्र और कालीचरण मिस्त्री के रूप में हुई है। इस पूरे मामले की जानकारी के बाद जिला प्रशासन पर हड़कंप मच गया है और मामले की जांच खुद डीएसपी शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में की जा रही है।

बता दें कि, इससे पहले भी बिहार के जिलों में कई लोगों की जहरीली शराब पीने का कारण जान जा चुकी है। जहरीली शराब पीने वाले की मृत्‍यु का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। पिछले साल दिवाली के दौरान भी पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने की वजह से 3 दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com