भागलपुर : गंगा में पलटी नाव, छह से अधिक लोग डूबे, चार की मौत
भागलपुर : गंगा में पलटी नाव, छह से अधिक लोग डूबे, चार की मौतSocial Media

भागलपुर : गंगा में पलटी नाव, छह से अधिक लोग डूबे, चार की मौत

बिहार में भागलपुर जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के पास गंगा नदी की सहायक धार में आज शाम एक नाव के पलट जाने से छह से अधिक लोगों के डूब गए, जिनमे से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं।

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के पास गंगा नदी की सहायक धार में आज शाम एक नाव के पलट जाने से छह से अधिक लोगों के डूब गए, जिनमे से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के मेवालाल दास टोला गांव से करीब बीस लोग बुधवार की शाम काली पूजा का मेला देखने के लिए नाव से गोपालपुर क्षेत्र के अभियाडीह गांव जा रहे थे, तभी रास्ते मे मालपुर गांव के पास नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह डूब गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह से अधिक लोगों के डूबने की सूचना मिली है।

श्री कुमार ने बताया की बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया, जबकि अन्य तीन-चार लोग तैरकर बाहर निकल आये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रंभा देवी और उसके पुत्र लक्ष्मण कुमार एवं पुत्री स्वीटी कुमारी तथा सुमन कुमार के रूप में की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के दल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है और अंधकार की वजह से अब गुरुवार को सुबह से डूबे लोगों की खोजबीन शुरू करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com