लालू यादव पर चलेगा केस
लालू यादव पर चलेगा केसRaj Express

Land for Job Scam Case: लालू यादव पर चलेगा केस- केंद्र ने CBI को दी इजाजत

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को CBI ने बताया, लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित भूमि नौकरी घोटाला मामले में एक ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

हाइलाइट्स :

  • RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका

  • लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू यादव पर केस चलेगा

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CBI को दी इजाजत

बिहार, भारत। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे उन्‍हें एक बड़ा झटका लगा है, क्‍योंक उनके खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को इजाजत दे दी है। 

दरअसल, 1 महीने पहले CBI की ओर से केंद्र सरकार से लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी गई थी, जिसपर केंद्र की इजाजत मिल गई है। इस बारे में CBI की तरफ से आज मंगलवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया गया कि, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित लैंड फॉर जॉब्स केस में ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

क्‍या है आरोप :

बता दें कि, यह मामला अभी का नहीं बल्कि उस समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। उनपर आरोप है कि, 2004 से 2009 के बीच जब वह रेलमंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी देने के एवज में परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ट्रांसफर कराकर आर्थिक लाभ उठाया। इसके एवज में रेलवे के अलग-अलग जोन के अंतर्गत मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में लोगों को नौकरी दी गई और इन नौकरियों के बहालियों के लिए कोई भी विज्ञापन या पब्लिक नोटिस नहीं जारी कियाइ, जिसके चलते पिछले साल 18 मई को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी। ऐसे में CBI को केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह विभाग की परमिशन लेने की आवश्‍कता थी। CBI ने बताया कि, हमने लालू के अलावा रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाने की मंजूरी मांगी थी, जो फिलहाल नहीं मिली है। उम्मीद है कि, एक हफ्ते के भीतर इजाजत मिल जाएगी। मामले को 21 सितंबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई टली :

तो वहीं, डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर CBI की ओर से दायर चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई होने वाली थी, जो टल गई है। अब इस मामले पर 21 सितंबर को सुनवाई किए जाने की तारीख तय की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com