बिहार के CM नीतीश कुमार ने लालू यादव की तबीयत का जाना हालचाल
बिहार के CM नीतीश कुमार ने लालू यादव की तबीयत का जाना हालचालSocial Media

बिहार के CM नीतीश कुमार ने लालू यादव की तबीयत का जाना हालचाल- दोस्त को देख भर आई आंखें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज अस्पताल पहुंचकर अपने दोस्त लालू यादव की तबीयत के बारे में हालचाल जाना, इस दौरान अपने दोस्त को देख CM नीतीश कुमार की आंखें भर आई।

बिहार, भारत। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है, जिसके चलते वह हॉस्पिटल में एडमिट है। इस बीच आज बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय जनता दल जेडीयू के अध्यक्ष नितेश कुमार लालू यादव से मिलने पटना के पारस हॉस्पिटल पहुंचे है।

दोस्त की हालत देख सीएम नीतीश कुमार की भर आई आंखें :

बताया जा रहा है कि, आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में एडमिट है, हालांकि डॉ. उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं, इस बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल पहुंच कर अपने दोस्त लालू प्रसाद यादव का हाल-चाल जाना। इस दौरान अपने दोस्त की हालत को देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आंखें भर आई। उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप से बात की और अपने दोस्त का हालचाल लिया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपना बयान दिया और कहा-

हमें लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद हमने हॉस्पिटल से जानकारी ली। आज खुद हम लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने आए हैं, पहले से लालू प्रसाद यादव की स्थिति बेहतर है। लालू प्रसाद यादव को दिल्ली ले जाकर उनके सारे टेस्ट कराना चाहिए यह बेहतर होगा। हम सभी की भगवान से प्रार्थना है लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ हों।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार ने आगे यह भी बताया कि, "लालू हमारे काफी पुराने दोस्त हैं, आज के नहीं बहुत पहले समय से हमारी दोस्ती है। उनका इलाज सरकारी खर्च पर होगा यह नियम बना हुआ है। लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ होंगे, यह हमें पूरा भरोसा है।"

लालू प्रसाद यादव की हालत वैसे तो स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें अब पटना से एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है और यहां के एम्स अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया जाएगा। लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया, "अभी लालू जी की तबीयत स्थिर है। उनकी किडनी और हार्ट का इलाज शुरू से ही दिल्ली के AIIMS में चलता रहा है। वहां के डॉक्टरों को उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी है। इन्हें हम आगे के इलाज के लिए दिल्ली लेकर जाएंगे।"

कल प्रधानमंत्री जी का फोन आया था। जब से लालू जी एडमिट हुए हैं तब से लगातार मुख्यमंत्री जी भी जानकारी ले रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी से भी हमारी बात हुई है। सब यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लालू जी ठीक हो जाए।

तेजस्वी यादव

बता दें कि, रविवार शाम को संतुलन बिगड़ जाने के कारण लालू प्रसाद यादव घर में सीढ़ियों से गिर गए थे। इस दौरान उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। लालू यादव के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया गया था। इसके बाद रविवार रात को अचानक तबीयत ज्‍यादा बिगड़ जाने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उनका इलाज चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com