Land For Jobs Scam: लालू यादव परिवार के करीबी सहयोगी को ईडी ने किया गिरफ्तार
हाइलाइट्स-
लालू यादव परिवार के करीबी सहयोगी को ईडी ने किया गिरफ्तार।
कात्याल लालू यादव और तेजस्वी यादव के सहयोगी हैं।
जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी जांच कर रही है।
पटना, बिहार। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रह है। खबर आई है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है।
ईडी के अनुसार, कात्याल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के करीबी सहयोगी होने के साथ-साथ मामले में लाभार्थी एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक भी हैं। यह कंपनी साउथ दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक पते पर रजिस्टर्ड है। ईडी के मुताबिक, ये घोटाला करीब 600 करोड़ रुपयों का है। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल में इस मामले में उसके खिलाफ जारी ईडी के समन को रद्द करने के दायर याचिका को खारिज कर दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि, अमित कात्याल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने एक समन जारी किया था, जिसकी अनदेखी वह दो महीने से कर रहा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल में इस मामले में उसके खिलाफ जारी ईडी के समन को रद्द करने के दायर याचिका को खारिज कर दिया था। बता दें, अमित कात्याल जिस कंपनी ऐके इन्फोसिस्टम्स के प्रमोटर हैं, उस कंपनी पर जमीन के बदले नौकरी मामले में लाभार्ती होने का आरोप है। ईडी ने इस साल मार्च में जब लालू, तेजस्वी, उनकी बहनों और अन्य के परिसरों पर छापे मारे थे, तब कात्याल से जुड़े ठिकानों की भी तलाशी ली गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।