सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को करें जागरूक, यही अक्षय ऊर्जा है जो सदैव रहेगी : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश देते हुए कहा कि यही अक्षय ऊर्जा है जो प्रकृति प्रदत्त है और यह सदैव रहेगी।
सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को करें जागरूक, यही अक्षय ऊर्जा है जो सदैव रहेगा : नीतीश
सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को करें जागरूक, यही अक्षय ऊर्जा है जो सदैव रहेगा : नीतीशSocial Media

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश देते हुए कहा कि यही अक्षय ऊर्जा है जो प्रकृति प्रदत्त है और यह सदैव रहेगी। श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित'संवाद'में जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करें क्योकि यही अक्षय ऊर्जा है जो प्रकृति प्रदत्त है और यह सदैव रहेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शुरू से ही इस पर बल दिया है। मुख्यमंत्री आवास में भी सौर ऊर्जा को लेकर काम कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जितने भी सरकारी भवन हैं उन सभी पर सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरण लगाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए और उसे मेंटेन रखने का भी प्रबंध हो । उन्होंने कहा कि इससे काफी लाभ होगा। इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और पैसों की भी बचत होगी।

श्री कुमार ने कहा कि जो बिजली मिल रही है उसके उपयोग की एक सीमा है। उन्होंने कहा कि पहले बिहार का हरित आवरण काफी कम था। वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की स्थापना कर काफी संख्या में पौधे लगाये गये जिसका परिणाम है कि अब राज्य का हरित आवरण 15 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। उनकी सरकार ने बिहार की आबादी और क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए हरित आवरण की सीमा को 17 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com