बिहार चुनाव: नाराज श्याम रजक के मंत्री पद छोड़ RJD में जाने की संभावना

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नाराज श्याम रजक सत्ताधारी जेडीयू को छोड़कर दोबारा लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का दामन थाम सकते हैं।
बिहार चुनाव: नाराज श्याम रजक के मंत्री पद छोड़ RJD में जाने की संभावना
बिहार चुनाव: नाराज श्याम रजक के मंत्री पद छोड़ RJD में जाने की संभावनाSocial Media

बिहार, भारत। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं और राज्य में नेताओं की दल-बदल की प्रक्रिया आरंभ होने की अटकलें भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में ये खबर सामने आ रही है कि, नीतिश सरकार में उद्योग मंत्री का जिम्मा संभाल रहे श्याम रजक जल्द ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं।

बताया जा रहा है कि, बिहार के वरिष्ठ नेता श्याम रजक सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि, श्याम रजक सत्ताधारी जेडीयू को छोड़कर दोबारा लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का दामन थाम सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि, सोमवार को दिन में 12 बजे के आस-पास विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और सोमवार दोपहर एक बजे के करीब आरजेडी में शामिल हो सकते हैं।

चुनाव से पहले जेडीयू के लिए बड़ा झटका :

बताया जा रहा है कि, श्याम रजक जेडीयू में उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं। तो वहीं बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता श्याम रजक का नाराज होकर आरजेडी में शामिल होना ये जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पिछले कई मौकों पर उन्होंने महसूस किया है कि पार्टी में उनका सम्मान नहीं है और ना ही उनकी बातों को सुना जा रहा है। उन्हें जेडीयू के वर्चुवल रैली से उनको दूर रखा गया। साथ ही उन्होंने अपने मंत्रालय से जुड़ी कई समस्याओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अवगत कराया, लेकिन सीएम ने ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी दूसरे नेता अरुण मांझी को चुनाव में घूमने के लिए कहा जा रहा है।

बता दें कि, पहले श्याम रजक आरजेडी पार्टी में ही थे और लालू यादव के खास माने जाते थे। वे राबड़ी देवी के मन्त्रिमण्डल में मंत्री भी रह चुके है, लेकिन 2009 में आरजेडी के फुलवारी शरीफ से विधायक पद से इस्तीफा देकर श्याम रजक जेडीयू में शामिल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com