मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी को मारी टक्कर
मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी को मारी टक्करSocial Media

मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी को नशे में धुत स्कार्पियो चालक ने मारी टक्कर

बिहार के पटना आइजीआइएमएस की इमरजेंसी के बाहर वन्य एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी को नशे में धुत एक स्कार्पियो चालक ने जोरदार टक्कर मारी।

बिहार, भारत। शराबबंदी वाले राज्‍य बिहार में शराब के सेवन से मचे कहर के बीच एक यह खबर सामने आई है कि, यहां तो नशे में धुत लोग मंत्री के वाहनों को टक्‍कर मार रहे है। दरअसल, बीती रात को पटना आइजीआइएमएस की इमरजेंसी के बाहर वन्य एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी को एक स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।

आरोपित चालक को पुलिस के हवाले किया :

बताया जा रहा है कि, मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी को जिसने टक्‍कर मारी है। वो नशे में धुत था। यह हादसा शनिवार की रात करीब 11 बजे के करीब का है। तो वहीं, हादसे के बाद आस-पास के लोग जुट गए और स्कार्पियो सवार युवक को घेर कर उसकी जमकर पिटाई या कहे धुनाई की गई। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थानेदार रमाशंकर सिंह और डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने आरोपित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

इस दौरान पुलिस आरोपित चालक को थाने ले गई और जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर उनसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसक बाद अब उसे गिरफ्तार और उसके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी में टक्‍कर मारने वाले चालक की पहचान राजाबाजार निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। अब पुलिय आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री तेज प्रताप यादव किसी काम के सिलसिले में आइजीआइएमएस में आए थे, जिसके चलते उनकी गाड़ी इमरजेंसी के बाहर खड़ी हुई थी। कुछ देर बाद मंत्री इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकलने पर उनके अंगरक्षक गाड़ी घुमाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक स्कार्पियों को उनके अंगरक्षकों ने उस वाहन चालक से गाड़ी को पीछे साइड में घुमाने को कहा, लेकिन चालक ने तेजी से आगे बढ़ाते हुए मंत्री के वाहन में टक्कर मार दी। हालांकि, दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, सभी लोग सुरक्षित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com