बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार
बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार Raj Express

बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरकर बेपटरी होने से बड़ा हादसा हो गया है, इस दौरान 4 लोगों की मौत एवं 200 के करीब यात्री घायल हो गए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बिहार के पटना में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार

  • ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतरकर बेपटरी हुई

  • हादसे में 4 लोगों की मौत व करीब 200 यात्री घायल

  • मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए

बिहार, भारत। बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बीती रात दिल्ली से असम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दौरान आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतरकर बेपटरी हो गई है। ट्रेन हादसे के बाद अब उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए है।

हादसे में 4 लोगों की मौत :

दरअसल, रघुनाथपुर स्टेशन के पास गाड़ी नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और करीब 200 यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिनमें से 70 के करीब ज्यादा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ट्रेन की सभी 24 बोगियां बेपटरी हाे गई, इनमें से आठ बोगियां पूरी तरह से गिर गई थीं एवंदो बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए ढलान से नीचे गिर गईं।

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक मृतक बिहार का रहने वाला था। हम सभी की सहायता करेंगे। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

इसके अलावा ट्रेन हादसे के बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, बक्सर में घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रेलवे वार रूम ने भी काम शुरू कर दिया है। 

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कि मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार

हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोका एवं रूट बदलकर परिचालन किया गया है। साथी ही कई ट्रेन कैंसिल की गई है। इस दौरान रेलवे की टीम दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा रहा है। बताया जा रहा है कि, घटनास्थल पर मरम्मत का कार्य जारी है। ट्रैक क्लियर होने के बाद ही परिचालन शुरु होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com