रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसादRaj Express

राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर बोले रविशंकर प्रसाद- यह शर्मनाक है, चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, पीड़ादायक और शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी ने देश में राज किया था फिर भी आज कहां सिमट गई है।

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार को लेकर रविशंकर प्रसाद का बयान

  • यह राष्ट्र का कार्यक्रम है, पूरी दुनिया इसकी प्रतीक्षा कर रही है: रविशंकर प्रसाद

  • कांग्रेस पर कटाक्ष कर बोले रविशंकर प्रसाद- इन्होंने सदैव राम जन्मभूमि का विरोध किया

बिहार, भारत। बिहार के पटना में आज गुरुवार को भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपना बयान जारी कर कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया। दरअसल, उनका बयान कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार किए जाने पर आया है।

आगे चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा :

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, पीड़ादायक और शर्मनाक है... इन्होंने सदैव राम जन्मभूमि का विरोध किया था... कांग्रेस पार्टी ने देश में राज किया था फिर भी आज कहां सिमट गई है, आगे चुनाव में भी इनका सूपड़ा साफ होगा। यह कोई संघ का कार्यक्रम है? यह राष्ट्र का कार्यक्रम है, पूरी दुनिया इसकी प्रतीक्षा कर रही है।"

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को RSS - भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अस्वीकार कर दिया है। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट रूप से RSS - BJP कार्यक्रम के निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है।

रविशंकर प्रसाद
कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आमंत्रण पत्र किया अस्वीकार, बताया RSS - भाजपा का कार्यक्रम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com