मुंबई में थाने के बाहर BJP नेता किरीट सोमैया पर हमला, चेहरे पर लगी चोट

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में BJP नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए।
BJP leader Kirit Somaiya attacked outside police station in Mumbai
BJP leader Kirit Somaiya attacked outside police station in MumbaiSocial Media

मुंबई, भारत। महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Controversy) को लेकर विवाद जारी है। इसी बीच मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा (Navneet Rana) से मुलाकात कर लौट रहे BJP नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें किरीट घायल हो गए। किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि, उनकी गाड़ी पर शिवसैनिकों द्वारा हमला किया गया।

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि, उनकी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया गया है। सोमैया के कार की तस्वीर भी सामने आई है। हमले में कार की बीच वाली खिड़की टूट गई है, सीट पर शीशा बिखरा हुआ नजर आ रहा है। सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे।

बीजेपी नेता ने ट्वीट करके दी जानकारी:

बता दें कि, बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया बीते दिन शनिवार को रात में मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी एसयूवी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं। किरीट सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे। इसकी जानकारी भाजपा नेता ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया कि, शिवसेना के गुंडों द्वारा किए गए हमले में वह घायल हो गए हैं। सोमैया ने इस घटना को लेकर बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सोमैया ने ट्वीट कर कहा, "मैं हैरान हूं, खार पुलिस थाने के परिसर/परिसर क्षेत्र में 50 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना के 100 गुंडों ने मुझ पर पथराव किया, मुझे मारना चाहते थे... पुलिस आयुक्त क्या कर रहे हैं? कितने माफिया सेना गुंडों को इकट्ठा होने की अनुमति पुलिस स्टेशन में मिली है?"

सोमैया ने कही यह बात:

दूसरी ओर किरीट सोमैया ने रविवार को कहा कि, "मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के दबाव में किरीट सोमैया के नाम एक झूठी एफआईआर दर्ज़ कर दी है, मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं। उस एफआईआर में इन्होंने लिखा है कि, किरीट सोमैया ने ऐसा कहा कि मेरी गाड़ी पर सिर्फ एक पत्थर आया।"

देवेंद्र फडणवीस ने की कार्रवाई की मांग:

वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर पार्टी नेता किरीट सोमैया पर कथित हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com