सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जहांगीरपुरी में बुलडोजर रूक चुका है: माकपा नेता वृंदा

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर माकपा नेता वृंदा करात ने आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक से मुलाकात की।
माकपा नेता वृंदा
माकपा नेता वृंदाSocial Media

दिल्ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में भड़की जोरदार हिंसा के बाद आज हिंसा वाली जगह पर बुलडोजर चल रहा है, लेकिन एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने ब्रेक लगा दिया है और याथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।

वृंदा करात ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी से की मुलाकात :

इस दौरान जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर माकपा नेता वृंदा करात ने आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक से मुलाकात की। इसके बाद जहांगीरपुरी में माकपा नेता वृंदा करात ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ''जहांगीरपुरी के लोगों से मैं इतना ही कहूंगी कि सभी लोग सद्भाव और शांति बनाए रखें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक यहां बुलडोजर रूक चुका है। सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार करें।''

सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10:45 पर अतिक्रमण विरोधी अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। जो बुलडोजर यहां कानून की धज्जियां उड़ा रहा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है मैं उसे रोकने यहां आई हूं।

माकपा नेता वृंदा करात

दरअसल, जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर दिए अपने आदेश के बावजूद भी चल रही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर दोबारा कहा कि, ''इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।'' याचिकाकर्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि, ''चीफ जस्टिस को बताया था कि, कार्रवाई अभी भी जारी है।'' ऐसे में चीफ जस्टिस ने कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को जानकारी देने के लिए कहा एवं कोर्ट ने कहा कि, ''एमसीडी और पुलिस कमिश्नर को आदेश की कॉपी दी जाए।''

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा- वे आदेश का पालन करेंगे। वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और उसके हिसाब से एक्शन लेंगे। हमने फिलहाल अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई रोक दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com