फरवरी माह में बजट पेश किया जाएगा : बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि फरवरी माह में राज्य का बजट पेश किया जाएगा।
फरवरी माह में बजट पेश किया जाएगा : बसवराज बोम्मई
फरवरी माह में बजट पेश किया जाएगा : बसवराज बोम्मईSocial Media

हावेरी। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने कहा है कि फरवरी माह में राज्य का बजट पेश किया जाएगा। श्री बोम्मई ने शिगावी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट के संबंध में वित्त विभाग से दो दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी चल रही विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद सभी विभागों और संगठनों से बजट के बारे में चर्चा की जाएगी। इसके लिए जनवरी से बजट की प्रारंभिक तैयारी की जाएगी। कोरोना नियंत्रण उपायों के जवाब में, श्री बोम्मई ने कहा कि आईएलआई और अन्य जांच परीक्षण में वृद्धि की जाएगी। साथ ही बूस्टर खुराक में भी वृद्धि की जाएगी। अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड समेत मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना और आईसीयू यूनिट तैयार करना भी नियंत्रण उपायों में शामिल है। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनना चाहिए और दूरी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले अपनाए गए नियंत्रण उपायों को हवाई अड्डे और बस स्टेशनों पर फिर से लागू किया जाएगा।

कन्नड़ साहित्य सम्मेलन कोरोना से प्रभावित होगा या नहीं, इस सवाल के जवाब में श्री बोम्मई ने कहा कि कन्नड़ साहित्य सम्मेलन मैदानी इलाकों में होने से किसी तरह की दिक्कत की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि, एहतियाती उपाय करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com