अनिल देशमुख का बयान दर्ज करने आर्थर रोड जेल पहुंची CBI
अनिल देशमुख का बयान दर्ज करने आर्थर रोड जेल पहुंची CBISocial Media

अनिल देशमुख का बयान दर्ज करने आर्थर रोड जेल पहुंची CBI, जानें क्या है मामला

जेल में बंद अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से सीबीआई (CBI) की एक टीम पूछताछ करने के लिए आज शुक्रवार को आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) पहुंची है।

मुंबई, भारत। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जेल में बंद अनिल देशमुख से सीबीआई (CBI) की एक टीम पूछताछ करने के लिए आज शुक्रवार को आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) पहुंची है। बताया जा रहा कि, सीबीआई, अनिल देशमुख पर लगे 100 करोड़ की वसूली मामले की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में देशमुख का बयान दर्ज करने पहुंची है।

बता दें कि, विशेष सीबीआई न्यायाधीश आर एन रोकड़े ने सोमवार को जांच एजेंसी को आर्थर रोड जेल जाकर देशमुख का बयान दर्ज करने की अनुमति दी, जहां वह बंद हैं। तीन मार्च से सीबीआई अधिकारी तीन दिन तक उनसे मिल सकते हैं। आर्थर रोड जेल अधीक्षक द्वारा तैनात एक जेल अधिकारी की उपस्थिति में बयान दर्ज किया जाएगा।

जेल अधिकारियों ने बताया:

वहीं जेल अधिकारी ने बताया कि, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार की सुबह से देशमुख का बयान दर्ज करना शुरू किया था और यह प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि, "मध्य मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में, जहां देशमुख फिलहाल कैद हैं, सीबीआई का दल सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंचा।" उन्होंने बताया कि, इस दौरान पूर्व मंत्री के वकील भी मौजूद थे।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने किया था गिरफ्तार:

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। अनिल देशमुख को गिरफ्तार किए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता देशमुख वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

वहीं मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि, तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारियों को रेस्तरां और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये वसूलने के लिए कहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com