शिक्षा मंत्री कल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की करेंगे घोषणा

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा कल 31 दिसंबर को वर्ष 2021 के CBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की जाएगी।
शिक्षा मंत्री कल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की करेंगे घोषणा
शिक्षा मंत्री कल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की करेंगे घोषणाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। वर्ष 2021में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा आज CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर बड़ी घोषणा की है।

31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा :

श‍िक्षा मंत्री ने आज बताया कि, वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथि के बारे में कल साल आखिरी दिन जानकारी दी जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि, ''वो आगामी 31 दिसंबर को शाम 6 बजे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करेंगे। परीक्षाओं को लेकर छात्रों में उलझन और भ्रम की स्थिति है ऐसे में तिथियों की घोषणा होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।''

मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'

शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने कहा- राज्य सरकारों, छात्रों और अभिभावकों से प्रतिक्रिया लेने के बाद हम कल बोर्ड परीक्षा के लिए रोडमैप की घोषणा कर रहे हैं। कोरोना के दौरान हम ऑनलाइन शिक्षा के लिए 33 करोड़ छात्रों को लाने के लिए चैनलाइज कर चुके हैं, फ‍िर भी अभी सभी बच्‍चों तक ऑनलाइन नहीं पहुंचा जा सकता है।

जनवरी-फरवरी में नहीं होगी बोर्ड परीक्षा :

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था कि, जनवरी और फरवरी में कोई बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जाएंगी, बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।

बता दें कि, महामारी कोरोना के गंभीर संकट के बीच अब फिर से बोर्ड परीक्षाएं सिर पर आ गई हैं। हालांकि, एग्‍जाम कब होंगे इस बारे में कल केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ घोषणा करेंगे। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने CBSE बोर्ड की परीक्षाओं पर पैरेंट्स और छात्रों की राय ली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com