15 बागी विधायकों को दी गई 'Y' श्रेणी की सुरक्षा
15 बागी विधायकों को दी गई 'Y' श्रेणी की सुरक्षाSocial Media

केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को दी 'Y' श्रेणी की सुरक्षा

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर आई है कि, शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है।

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिवसेना के लगातार जारी उपद्रव को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ गए शिवसेना (Shivsena) के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार (Central Government) ने Y+ प्लस सुरक्षा दी है। अब इन्हें सीआरपीएफ की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है।

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने 15 बागी MLA को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी। MLA के दफ्तरों पर हुए हमले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सूत्रों की मानें, तो केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को Y+ श्रेणी के सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

इन विधायकों को दी गई सुरक्षा:

सूत्रों के अनुसार, रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावनकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन भुमारे को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

बता दें कि, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया था कि, उनके साथ बागी विधायकों के परिवार की सुरक्षा खतरे में है। एकनाथ शिंदे ने शनिवार (25 जून) की सुबह ट्वीट कर कहा था कि, "बागी विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा वापस ले ली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।"

बागी विधायकों के खिलाफ सड़क पर उतरे शिवसैनिक:

वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक भी सड़क पर उतर आए हैं। एकनाथ शिंदे समर्थकों ने रविवार को CM उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए, पोस्टरों पर कालिख पोत दी। वहीं, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे व विधायकों के खिलाफ शिवसैनिक सड़क पर उतर आए हैं। उद्धव ठाकरे के समर्थन में पहले शिवसैनिकों ने बाइक रैली निकाली। इसके बाद जूते मारो आंदोलन भी शुरू किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com