Central Government Employees
Central Government EmployeesSocial Media

DA Hike केंद्र सरकार अगले सप्ताह कर सकती है केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार अगले सप्ताह केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इससे करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों व 63 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाली है। केंद्र सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार अगले सप्ताह केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। डीए और डीआर में बढ़ोतरी जनवरी 2023 से जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए होगी। केंद्र सरकार जनवरी और फरवरी का एरियर जोड़कर केंद्रीय कर्मचारियों को भुगतान कर सकती है। महंगाई भत्ते में कितने फीसदी का इजाफा किया जाएगा, इसको लेकर किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान अब तक नहीं किया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते या डियरनेस अलाउन्स में 4 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है।

केंद्र हर छह माह में करता है डीए दर में बदलाव

अगर इतनी बढ़ोतरी होती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इस इजाफे के बाद कर्मचारियों की सेलरी में जोरदार इजाफा होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार हर छह माह पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारियों के सेलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा है। सरकार हर छह महीने में डीए की दर में बदलाव करती है। महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डियरनेस अलाउन्स में इजाफा करती है। महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी भी उतनी ही ज्यादा होती है। अगर सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लेती है, तो इसका सीधा फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को होगा। महंगाई भत्ता मिलने से केंद्रीय कर्मियों को भारी राहत मिलेगी।

डीए में बढ़ोतरी के बाद इतनी हो जाएगी सेलरी

महंगाई भत्ते से कर्मचारियों को मिलने वाली राहत को अगर वेतन बढ़ोतरी के रूप में देखने का प्रयास करें तो यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक-सेलरी 1,8000 रुपए है, तो उसका 38 फीसदी दर के हिसाब से 6,840 रुपए महंगाई भत्ता बनेगा। वहीं अगर इसका 42 फीसदी की दर से भुगतान किया गया, तो कर्मचारी को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 7,560 रुपए हो जाएगा। अधिकतम बेसिक-पे के हिसाब से देखा जाए, तो 56,000 रुपए के आधार पर महंगाई भत्ता 21,280 रुपए बनेगा। अब इसमें 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी के हिसाब से देखा जाए, तो यह 23,520 रुपये हो जाएगा। ऐसे में मिनिमम बेसिक सेलरी वाले कर्मचारियों को हर महीने 720 रुपये और सालाना 8,640 रुपये का लाभ होगा। केंद्र सरकार डीए/डीआर में सालाना बढ़ोतरी जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक करती रही है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में इसमें देरी देखने को मिली है। पिछली छमाही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com