CG 12th Board Exam: मुंगेली में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर लगा नकल कराने का आरोप

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला स्थित एक सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए कक्षा 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर नकल कराने के गंभीर आरोप लगाया गया है।
केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर लगा नकल कराने का आरोप
केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर लगा नकल कराने का आरोपRE

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने।

  • परीक्षा में पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से नकल कराने का मामला सामने आया है।

  • केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर लगा नकल कराने का आरोप।

मुंगेली, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से परीक्षा में पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से नकल कराने का मामला सामने आया है। बता दें, मुंगेली जिला स्थित एक सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए कक्षा 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर नकल कराने के गंभीर आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही उसने उस पर पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ SDM से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

बता दें कि, मुंगेली में लोरमी विकास खण्ड के अंतिम छोर में कबीरधाम जिले से सटा हुआ ग्राम रामहेपुर (एन) के शासकीय उ मा. विद्यालय के 12वीं के छात्र ने अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत कर केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने अमला के ऊपर हिंदी विषय पर खुले आम नकल कराने का आरोप लगाकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं जिला कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी को प्रतिलिपि भेजा है। हिंदी विषय मे यहां 244 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल राम्हेपुर(N) का है। बता दें, यहां कक्षा 12वीं की छात्रा दीपिका जायसवाल ने पर्यवेक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने लिखते हुए यहां आरोप लगा है कि, पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष के ओर से हिंदी के पेपर में पर्सनली रूप नकल कराई गई है। इस सन्दर्भ में उस छात्रा ने कहा कि, इससे मैं मानसिक रूप बिल्कुल विचलित हो गई थी और अपना परीक्षा भी ठीक से नहीं दे पाई थी। इसलिए अनुरोध करती हूं मुझे पुनः परीक्षा देने की अनुमति मिल जाए।

इस मामले में जिला के शिक्षा अधिकारी ने विशेष रूप से जांच कराने की बात कही है। ऐसे में विषय पर शिक्षा विभाग और प्रशासन विभाग के अधिकारियों के टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले DEO GR चतुर्वेदी ने कहा है कि, छात्रा किए गए शिकायत की कार्यवाई की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग की टीम स्कूल जाएगी। इस मामले की जांच के बाद ही मैं कुछ कह सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com