छत्तीसगढ़ से निकलने वाली 3 ट्रेनें रद्द
छत्तीसगढ़ से निकलने वाली 3 ट्रेनें रद्दRE- Bhopal

छत्तीसगढ़ से निकलने वाली 3 ट्रेनें रद्द, चक्रवात बिपरजॉय के चलते रेलवे ने बनाया हेल्प डेस्क

ट्रेन शालीमार-ओखा एक्सप्रेस (22906) भी कल यानी 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में अस्थायी रूप से रोकी गयी है। यात्रियों को इसके चलते परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। अरब सागर (Arabian Sea) से आ रहे चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biperjoy) का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है। यह चक्रवात गुजरात की ओर बढ़ रहा है मौसम वैज्ञानिकों ने बुलेटिन जारी कर इसकी सूचना दी है। इसका असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर देखने को मिलेगा। इस चक्रवात के चलते 3 ट्रेनें रद्द कर दी गयीं हैं। रेलवे ने इनमें से एक ट्रेन पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905) को14 और 15 जून के लिए रद्द कर दी है। यह ट्रैन 16 और 17 जून को भी नहीं चलेगी।

इसके अलावा संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस (12950) को गुजरात के अहमदाबाद स्टेशन पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन शालीमार-ओखा एक्सप्रेस (22906) भी कल यानी 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में अस्थायी रूप से रोकी गयी है। यात्रियों को इसके चलते परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है।

रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया :

यह चक्रवात 14 जून की शाम को मांडवी-जखाऊ बंदरगाह (Mandvi-Jakhau Port) के पास लैंडफाल होने का अनुमान है। इसको लेकर जोनल रेलवे मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कक्ष (Disaster Management) बनाया गया है। हवा की गति तेज़ होने पर ट्रेनों को रोकने को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गायें हैं। इसके से सम्बंधित कोई भी दिशा-निर्देश बिलासपुर रेलवे जोन (Bilaspur Railway Zone) में नहीं दिए गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com