छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर : कर्वधा में कार ने 2 युवकों को रौंदा, जशपुर हादसे में बाइक सवार की मौत
CG Accident: छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। छत्तीसगढ़ के दो जिलों से हादसे की खबर सामने आई है। एक तरफ जहां कर्वधा जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ जशपुर जिला में तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोका, जिसमें युवक की मौत हो गई।
कर्वधा में तेज रफ्तार ने 2 युवकों को रौंदा:
बता दें कि, कर्वधा तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिसका जहां इलाज जारी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह पूरा मामला सीटी कोतवाली अंतर्गत आवंती चौक का है, जहां बाइक से सड़क क्रॉस कर रहे दो युवकों को कुचलकर तेज रफ्तार कार चालक फरार हो गया। हालांकि, ठोकर से कार का नंबर प्लेट वहीं गिर गया, जिससे कार चालक का पता लगाया जा सकता है। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। एक युवक गंभीर रुप से घायल है। डायल 112 और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, घायल युवक का इलाज जारी है। बताया जा रहा कि, घायल युवक का नाम विजेंद्र परिहार है, जोकि कवर्धा पुलिस यातायात विभाग में आरक्षक है, जोकि अपने भाई मृतक युवक सोनू परिवार को छोड़ने गांव जा रहा था।
जशपुर हादसे में बाइक सवार की मौत:
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हादसे की खबर सामने आई है। खबर आई है कि, जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार कार नेबाइक को जोरदार ठोकर मार दी। मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई, हादसे इतना भयानक था कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बगीचा-रनपुर मार्ग में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी है, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया है। बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है, कुनकुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।