अरपा-भैंसाझार बैराज में जल क्षमता से अधिक भराया
अरपा-भैंसाझार बैराज में जल क्षमता से अधिक भरायाRaj Express

अत्यधिक बारिश से अरपा-भैंसाझार बैराज में जल क्षमता से अधिक भराया, जल संसाधन विभाग ने दी पानी छोड़ने की चेतावनी

Chhattisgarh Monsoon 2023: नगर निगम ने बरसात में जल निकासी की समस्या और अरपा नदी में जल स्तर के बढ़ने से किसी तरह की समस्या होने पर जानकारी देने के लिए कहा है।

Chhattisgarh Monsoon 2023: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनकर सामने आ रही है। कुछ ऐसा ही छत्तीसगढ़ वासियों के साथ हुआ है। अरपा-भैंसाझार बैराज में पानी उसकी क्षमता से भी अधिक भर गया है इसलिए अब जल संसाधन विभाग ने अरपा भैंसाझार बैराज से नदी में पानी छोड़ने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शहर और आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ पानी छोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के भी इंतजाम कर लिए गए है। बाढ़ के हालात से निपटने के लिए नगर निगम ने भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया है। और नगर निगम ने बरसात में जल निकासी की समस्या और अरपा नदी में जल स्तर के बढ़ने से किसी तरह की समस्या होने पर जानकारी देने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देने के साथ येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था।

भारी बारिश की चेतावनी :

मंगलवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है। अनुमान के हिसाब से बारिश अभी कम है। बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में दोपहर में भारी से अतिभारी बरसात हो सकती है। पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से अरपा भैंसाझार बैराज (Arpa Bhainsajhar Barrage) में जलभराव होने लगा है। अरपा भैंसाझार बैराज वर्तमान में 26.19 फीसदी भरा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

अरपा-भैंसाझार बैराज में जल क्षमता से अधिक भराया
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com