बिलासपुर में आगजनी- प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Chhattisgarh Fire News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में एक प्लास्टिक गोदाम (Plastic Warehouse) में अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम (Fire Brigade) मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि पटाखे से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी है। यह पूरा मामला बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना (Bilaspur City Kotwali Police Station) क्षेत्र का है।
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक :
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र सोनी गली (Soni Gali) स्थित प्लास्टिक गोदाम में अचानक भीषण आग (Fire in Plastic Godown) लग गई। आग लगाने से गोदाम में रखे प्लास्टिक के लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गई। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया।
पटाखे की चिंगारी से भड़की आग :
बताया जा रहा है कि, गली में पटाखा फोड़ा जा रहा था। इसी दौरान पटाखे निकली चिंगारी प्लास्टिक गोदाम में जा गिरी और फिर चिंगारी से गोदाम में आग लग गई। धीरे-धीरे चिंगारी से लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया। फिलहाल इस मामले की जांच में सिटी कोतवाली पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना से गोदाम में जो प्लास्टिक इकहट्टा करके रखा गया था वो भी जलकर खाक हो गया है। एक छोटी सी लापरवाही की वजह से प्लास्टिक गोदाम के मालिक को भरी नुकसान झेलना पड़ गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।