Arvind Kejriwal in Chhattisgarh
Arvind Kejriwal in ChhattisgarhRaj Express

आम आदमी पार्टी के तीन स्तम्भ हैं कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और तीसरी इंसानियत - अरविन्द केजरीवाल

Arvind Kejriwal in Chhattisgarh : दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रथ पर चढ़कर जनता को सम्बोधित किया।
Published on

हाइलाइट्स

  • आज सीएम अरविन्द केजरीवाल और सीएम भगवंत मान छत्तीसगढ़ दौरे पर थे

  • अकलतरा में शुक्रवार को रोड शो हुआ

  • छत्तीसगढ़ को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन जरूरत है।

Arvind Kejriwal in Chhattisgarh : आम आदमी पार्टी एक सोच से निकली है, आम आदमी पार्टी के तीन स्तम्भ हैं कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और तीसरी इंसानियत। इंसान से इंसान का हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा। इन विचारधाराओं से निकली है आम आदमी पार्टी। मनीष सिसोदिया ने स्कूल बनाएं दिल्ली में रिक्सेवाले के बच्चे , मजदूर के बच्चे आज इंजीनियर बन रहे डॉक्टर बन रहे। मनीष सिसोदिया शिक्षा को अलग स्तर पर ले गया। इन्होनें उसको जेल में डाल दिया। अरे तुम्हारा बड़प्पन था अगर मनीष सिसोदिया ने 500 सौ स्कूल बनाएं तो तुम 5000 हज़ार स्कूल बना कर दिखाते। अब ये खड़े होकर कह रहे हैं केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे अरे कर लो गिरफ्तार ,लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। यह बात दिल्ली के मुख्यामंत्री अरविन्द केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के अकलतरा में शुक्रवार को रोड शो के दौरान कही है।

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने छत्तीसगढ़ में रोड शो किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रथ पर चढ़कर जनता को सम्बोधित किया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीन स्तम्भ हैं कट्टर ईमानदारी , कट्टर देशभक्ति और इंसानियत।

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने क्या कहा - आम आदमी पार्टी दिल्ली से चुनाव लड़ी और पहला ही चुनाव जीत गई। नई पार्टी , छोटी सी पार्टी ,अद्भुत हो गया। इसके बाद उन्होंने गवर्नेंस की बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देश के सामने गवर्नेंस का एक ऐसा मॉडल है जिसने सरकार चलाने का एक ऐसा मॉडल दिया है। पहले लोगों को विश्वास नहीं होता था , दिल्ली में जब से हमारी सरकार बनी है। तब से हम डेवलपमेंट के काम कर रहे हैं। हमारे से पहले वाली सरकारें थी , कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है। जब से दिल्ली में हमारी सरकार आई है, हमारी तो फायदे में चल रही है। कैसे ? क्यूंकि ईंमानदार सरकार है। सारे पैसे बचाते हैं। अब जनता का एक - एक पैसा जनता पर खर्च हो रहा है । दिल्ली में मैंने इतने स्कूल बना दिए, इतने शानदार सरकारी स्कूल बना दिए। दिल्ली में इतने अस्पातल बन दिए , इतने मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। दिल्ली में चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो सबका इलाज़ मुफ्त होता है।

भगवंत मान ने कही शायरी - हम वो पत्ते नहीं हैं ,जो शाख से टूट जाएं। आंधियों से कह दो अपनी औकात में रहें। एक बदलाव की क्रांति लेकर , आप लोग का इतनी भारी संख्या में ये तब्दीली का संकेत है , डेढ़ साल पहले मैं ये संकेत पंजाब में देख चुका हूँ। और 2015 में दिल्ली में देख चुके हैं यही वाला काम जो आज आप दुकानों से मकानों से बाहर आकर जो प्यार दे रहे हैं। आपको दिहाड़ी पर नहीं बुलाया गया हमारे पास पैसे नहीं हैं आपको कोई लालच देकर नहीं बुलाया गया। आपका घर से निकलना ही तब्दीली का संकेत है।

भगवंत मान ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को डबल इंजन की नहीं , नए इंजन जरूरत है। और नया इंजन मार्केट में पहुंच चुका है। ये केजरीवाल मॉडल बड़ा फटाफट दौड़ता है। और सीएनजी पे है , कोई पॉल्यूशन नहीं ,दिल्ली की पकड़ी उसका इंजन है। इसलिए दिल्ली की गाड़ी को पटरी पर चढ़ाया फिर पंजाब को पटरी पर चढ़ाया। आज छत्तीसगढ़ की गाड़ी को पटरी पर चढ़ाएगा।

भगवंत मान ने कहा कि, वो मोदीजी कहते हैं न वन नेशन वन इलेक्शन अरे भाई साहब वन नेशन वन एजुकेशन क्यों नहीं है। जो अमीर के बच्चे को शिक्षा मिलती है वो गरीब के बच्चे को क्यों नहीं मिलती। जो अमीर के बच्चे को इलाज़ मिलता है वो गरीब के बच्चों को क्यों नहीं मिलता तो ये चेंज करना है बदलना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com