Arvind Netam New Party Announcement
Arvind Netam New Party AnnouncementRE- Raipur

कांग्रेस से इस्तीफा के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने किया नई पार्टी का ऐलान

Arvind Netam New Party Announcement: पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सेटों पर चुनाव लड़ेगी।

हाई लाइट्स

  • आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बड़ी घोषणा की।

  • जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे आदिवासी नेता अरविंद नेताम।

  • पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सेटों पर लड़ेगी चुनाव।

  • नाव आयोग को पार्टी का नाम (हमर राज पार्टी नाम) भेजा चुनाव आयोग को।

  • समाज आदिवासी समाज के साथ आकर चुनाव लड़ेगा तो पार्टी से मिलेगा टिकट ।

Arvind Netam New Party Announcement: छत्तीसगढ़ कांग्रेस से दो दिन पहले इस्तीफ़ा देने के बाद शनिवार को आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वो जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। यह पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सेटों पर चुनाव लड़ेगी।

अरविंद नेताम ने चुनाव आयोग को पार्टी का नाम (हमर राज पार्टी नाम) भेजा है और चुनाव आयोग से सहमति का इंतजार है। इसके साथ ही बसपा और सीपीआई से गठबंधन की बातचीत भी जारी होने की जानकारी अरविंद नेताम ने दी है।

20 से 80 हजार आदिवासी वोटर्स

अरविंद नेताम ने बताया कि, आदिवासी वर्ग के लिए 29 सीट आरक्षित है इन सभी में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगे। साथ ही करीब 20 सीट ऐसे हैं जहां आदिवासी वोटर 20 से 80 हजार तक हैं। ऐसे में यदि कोई दूसरा समाज आदिवासी समाज के साथ आकर चुनाव लड़ता है तो उनका साथ आदिवासी समाज देगा और पार्टी से उन्हें टिकट भी दिया जाएगा।

बसपा और सीपीआई के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

अरविंद नेताम ने बताया कि, बसपा और सीपीआई से गठबंधन की बातचीत जारी है, और लगभग तय है कि बसपा और सीपीआई के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अरविंद नेताम ने यह भी खुलासा किया कि वो स्वंय चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com