120 गांवों में पहली बार मतदान केंद्रों में मतदान
120 गांवों में पहली बार मतदान केंद्रों में मतदानRE

Assembly Election 2023 : बस्तर संभाग के 120 गांवों में 126 नए मतदान केंद्रों में पहली बार ग्रामीण करेंगे मतदान

Assembly Election 2023: बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों में ज्यदातर नक्सल प्रभावित हैं, यहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती होती है।

हाइलाइट्स

  • बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 120 गांवों में पहली बार होगी वोटिंग।

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती।

  • मतदान केंद्र के पास CRPF के नए कैंप स्थापित किये।

Voting in Polling Stations for the 1st Time in Naxalite Areas : जगदलपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण 7 नवंबर के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 120 गांवों में मतदाताओं को आजादी के बाद पहली बार अपने गांवों में मतदान करने का अवसर प्रदान करने के लिए 126 नये मतदान केंद्र स्थापित करेगा। जहां पहली बार ग्रामीण लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होंगे और मतदान करेंगे। जिन इलाकों में नए मतदान केंद्र स्थापित हुए हैं उनके आस-पास C के नए कैंप स्थापित किये गए हैं। जिससे मतदान में कोई रुकावट न हो। बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों में ज्यदातर नक्सल प्रभावित हैं, यहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती होती है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि, इससे पहले इनमें से अधिकांश गांवों के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लगभग 08 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर पहाडिय़ों और नालों को पार करना पड़ता था। इससे उनके लिए चुनावी प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेना मुश्किल हो जाता था। नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में नए मतदान केंद्रों की स्थापना से संकेत मिलता है कि पहले जिस क्षेत्र को नक्सलगढ़ माना जाता था वहां अब सुरक्षा में सुधार हुआ में है। सात जिलों वाले बस्तर संभाग में 12 विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि 7 नवंबर को मतदान के लिए बस्तर संभाग में 126 से अधिक नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से अधिकांश नए मतदान केंद्र अंदरूनी और नक्सलगढ़ माने जाने वाले इलाकों में स्थित होंगे। उन्होंने कहा कि यह नए मतदान केंद्र बस्तर क्षेत्र में भावी पीढ़ी को बुलेट पर बैलेट की जीत की कहानी बयां करेंगे। उन्होंने बताया कि 126 नए मतदान केंद्रों में से कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 15, अंतागढ़ में 12, भानुप्रतापुर में पांच, सुकमा जिले के कोंटा में 20, बस्तर जिले के चित्रकोट में 14, जगदलपुर में चार, बस्तर विधानसभा क्षेत्र में एक, कोंडागांव जिले के कोंडागांव क्षेत्र में 13, केशकाल में 19, नारायणपुर जिले के नारायणपुर 09 दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 08 और बीजापुर जिले के बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 06 मतदान केंद्र शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com