MP, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
MP, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आजRE

MP, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 12 बजे होगी EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Election Date Announcement Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग आज 12 बजे प्रेस वार्ता कर विधानसभा चुनाव का ऐलान करेगा।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाला है विधानसभा का चुनाव।

  • आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा की जाएगी।

  • निर्वाचन आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

Election Date Announcement Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें, चुनाव आयोग आज 12 बजे प्रेस वार्ता कर विधानसभा चुनाव का ऐलान करेगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होगी। इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का ऐलान किया जा सकता है।

गौरतलब है कि, इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ चुनावी प्रदेशों में आदर्श आचार सहिंता लग जाएगी। आदर्श आचार सहिंता लगने के बाद कानून व्यवस्था चुनाव आयोग के अधीन होगी।

MP, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 12 बजे होगी EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
MP, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 12 बजे होगी EC की प्रेस कॉन्फ्रेंसSocial Media

बता दें कि, छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित माना जाता है, ऐसे में चुनाव आयोग यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव करवा सकता है। चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के बाद यह स्थिति और अधिक साफ हो जाएगी। बता दें, आज 12 बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। हाल ही में चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीमों पांचों राज्यों का दौरा का विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था।

पांचों राज्यों में मतदान की तारीख अलग-अलग हो सकती हैं। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि, पांचों राज्यों में वोटों की गिनती एक साथ 10 से 15 दिसंबर के बीच हो सकती है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है, उनमें से 2 में महिला वोटर, पुरुषों की तुलना में ज्यादा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com