पोरा तिहार पर मुख्यमंत्री निवास पर उत्साह का माहौल
पोरा तिहार पर मुख्यमंत्री निवास पर उत्साह का माहौलSudha Choubey - RE

पोरा तिहार पर मुख्यमंत्री निवास पर उत्साह का माहौल, सपरिवार शामिल हुए CM बघेल

आज छत्तीसगढ़ में तीजा तिहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हाइलाइट्स-

  • आज छत्तीसगढ़ में तीजा तिहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है।

  • पोरा तिहार पर मुख्यमंत्री निवास पर उत्साह का माहौल बना हुआ है।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघल ने प्रदेशवासियों को दी तीजा तिहार की बधाई।

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज छत्तीसगढ़ में तीजा तिहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित मुख्यमंत्री निवास पर तीजा पोरा तिहार का आयोजन किया गया है। ऐसे में आज तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर उमंग और उत्साह का माहौल बना हुआ है। सीएम हाउस के बाहर महिलाओं की तिहार में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है, पारंपरिक गीत संगीत की रसमय अविरल प्रस्तुति हो रही है। वहीं, इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को बधाई दी है।

भूपेश बघेल ने दी बधाई:

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी का अभिवादन स्वीकारा और तीजा-पोरा तिहार की बधाई दी है। पोरा तिहार के विशेष अवसर पर किसानों के महत्वपूर्ण औजार हल और नांदी बैला की पूजा की। किसानों सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जम्मो प्रदेशवासी मन ला हमर पारंपरिक पोरा तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधाई अऊ शुभकामना। पोरा तिहार छत्तीसगढ़ के परम्परा, संस्कृति अऊ लोक जीवन के अंतस ले जुड़े परब हरे। ये हमर जीवन म खेती-किसानी अऊ पशुधन के महत्व ला बताथे। आज के दिन घरो-घर म हसी खुशी ले बईला अऊ जाता-पोरा के पूजा करके अच्छा फसल अऊ घर ह धन-धान्य ले भरे राहय तेकर बर प्रार्थना करे जाथे।"

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "ये हमर मनके दायित्व हे कि, आने वाला पीढ़ी मन अपन समृद्ध संस्कृति के परिचय करावय अऊ ओकर संरक्षण अऊ संवर्धन बर प्रयास करय। जम्मों मनखे मन के सुख-समृद्धि अऊ खुशहाली बर कामना करथंव।"

सपरिवार शामिल हुए भूपेश बघेल:

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार में सपरिवार शामिल होने पहुंचे है। यहां पहुंचने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर किसानों सहित प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने पोरा तिहार के विशेष अवसर पर की किसानों के महत्वपूर्ण औजार हल और नांदी बैला की भी पूजा की। बता दें, मुख्यमंत्री निवास पर पोला का उत्साह चरम पर है। नृत्य, गीत, संगीत के साथ लोग इस पारंपरिक त्योहार का आनंद ले रहे हैं। सुआ गीत के साथ महिलाएं नृत्य कर रही हैं। वहीं, डोल बाजे नगाड़ा बाजे माता रानी के संगीत के साथ महिलाएं उत्साह से झूम रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com