महिला आरक्षण बिल पर छत्तीसगढ़ में वार-पलटवार जारी, ओपी चौधरी ने कहा- कांग्रेस जबरदस्ती आती है बीच में...

OP Chaudhary Statement: ओपी चौधरी ने राज्य सरकार समेत प्रियंका गांधी के दौरे पर निशाना साधा है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल के महिला आरक्षण बिल वाले बयान पर भी पलटवार किया है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन महामंत्री ओपी चौधरी का बयान।
छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन महामंत्री ओपी चौधरी का बयान।RE
Published on
2 min read

OP Chaudhary Statement : रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिला आरक्षण बिल को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महिला आरक्षण बिल वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा छत्तीसगढ़ के संगठन महामंत्री ओपी चौधरी ने बयान दिया है। ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि, जब पीएम मोदी प्रगतिशील कामों को कर रहें है तो कांग्रेस जबरदस्ती बीच में आती है। मंगलवार को रायपुर के बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जहां ओपी चौधरी ने राज्य सरकार समेत प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधा है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल के महिला आरक्षण बिल वाले बयान पर भी पलटवार किया है।

छत्तीसगढ़ भाजपा के महासचिव ओपी चौधरी ने आगे कहा कि, 50 साल तक मौका मिला था, तीन-तीन चौथाई तक बहुमत उनके पास रहा। जब पीएम मोदी प्रगतिशील कामों को कर रहें है तो कांग्रेस जबरदस्ती बीच में आती है। यह केवल तकनीकी मुद्दों में उलझाए रखना चाहते है महिला आरक्षण को जैसे रोक कर रखे थे वैसे ही आगे उलझाकर रखना चाहते है।

भाजपा के संगठन महामंत्री ओपी चौधरी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा कि, हाल ही में PSC का रिजल्ट आया वह बहुत ही निराशाजनक रहा। PSC की परीक्षा में सवाल हनुमान सिंह के बारे में पूछा गया था लेकिन लिखा गया वीरनारायण सिंह के बारे में गया था। जिसमें 8 अंक में से 5 अंक मिला है। जिन्होंने सही उत्तर लिखा उन्हें 4 अंक प्रदान किया गया है। अगर जांच हुई है तो जांच ठीक तरह से नहीं हुई है। PSC के परीक्षा में अपने चहेते को पास करने की बात कही है। वहीं PSC परीक्षा को लेकर भाजपा ने CBI जांच की मांग की है।

पाटन में परिवर्तन यात्रा और भिलाई में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम पर ओपी चौधरी ने कहा कि एक तरफ भाजपा महिला और बहनों के लिए प्रस्ताव पास कर रही है। दूसरी तरफ प्रियंका गांधी आ रही है। उन्हें जवाब देना चाहिए जब रायपुर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी हुई थी। तब उनके पीए ने कांग्रेस में काम करने वाली एक कार्यकर्ता बहन के साथ छेड़खानी की थी। तब अपने प्रदेश में उन्होंने एफआईआर दर्ज कराया था। उनके साथ न्याय क्यों नहीं किया इसका जवाब देना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com