ED के FIR पर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, दीपक बैज और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने साधा निशाना

कोयला और शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 पूर्व मंत्री और विधायकों समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है।
ED के FIR पर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल
ED के FIR पर भूपेश बघेल ने उठाया सवालRE

हाइलाइट्स-

  • प्रवर्तन निदेशालय के FIR पर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल।

  • भूपेश बघेल ने कहा- षडयंत्र के तहत कार्रवाई हो रही है।

  • दीपक बैज और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने साधा निशाना।

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोयला और शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 पूर्व मंत्री और विधायकों समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। ईडी के एसीबी में दर्ज कराए गए एफआईआर में 2 पूर्व मंत्री और विधायकों के नाम शामिल किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, 3 साल से ईडी और आईटी जांच कर रहे हैं। जांच में पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं था, लेकिन आज षडयंत्र के तहत कार्रवाई हो रही है। यह पूरी कार्रवाई लोकसभा के मद्देनजर की जा रही है।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि, "3 साल से ईडी और आईटी जांच कर रही है, अब एसीबी को कहा कि, एफआईआर करें। जब ईडी और आईटी जांच कर रही थी, तब ना यूडी मिंज का नाम था, ना अमरजीत भगत का नाम था। आज अचानक एसीबी ने केस रजिस्टर करते हुए सभी नेताओं का नाम लिख दिया। सरकार प्रदेश के नेताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है।"

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, "यूडी मिंज का दोष इतना था कि वह विष्णुदेव साय के खिलाफ चुनाव लड़े। एसीबी जांच का आदेश मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर से होता है, मुख्यमंत्री काफी छोटी सोच के हैं। जब एसीबी जांच कर रही है, तब किसी नेता का नाम नहीं आया था। लोकसभा को ध्यान में रखते हुए इन्हें बदनाम किया जा सके।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, "महादेव एप में हमने 90 से अधिक एफआईआर दर्ज किए। अमित शाह राम मंदिर उद्घाटन में नहीं गए, लेकिन जो महादेव एप खेलते हैं, वह मंदिर पहुंच गए। महादेव एप के मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी में जो नाचने गए थे, वो उद्घाटन में अतिथि बनकर मौजूद थे, जबकि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे।"

ताम्रध्वज साहू का बयान आया सामने:

वहीं, कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर के मामले को लेकर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। पूर्व गृहमंत्री ने ईडी की एफआईआर को लेकर कहा है कि, "सरकार को दो महीने हुए नहीं और बदले की कार्रवाई शुरू। लोकसभा चुनाव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, कांग्रेस और मजबूत होगी।"

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कही यह बात:

वहीं, शराब और कोयला घोटाले में कांग्रेस नेताओं पर हुई एफआईआर को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि, "मुझे अभी इस मामले की पूरी जनाकारी नहीं है, एसीबी में एफआईआर की अपुष्ट ख़बर आई है। लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। राजनीति से प्रेरित कर्रवाई हो रही है। संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है, कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com