JEE एडवांस में बिलासपुर के छात्रों ने लहराया परचम
JEE एडवांस में बिलासपुर के छात्रों ने लहराया परचमRaj Express

JEE एडवांस में बिलासपुर के छात्रों ने लहराया परचम, 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया क्वालिफाई

JEE Advanced Result 2023: JEE एडवांस का परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी।

JEE Advanced Result 2023: JEE एडवांस एग्जाम के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें बिलासपुर के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। इस बार शहर के 25 से अधिक स्टूडेंट्स ने JEE एडवांस में क्वालिफाई किया है। जेईई-एडवांस का परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी।

JoSAA काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।

चयनित स्टूडेंट्स का कहना है कि अब शहर में ऐसी कई कोचिंग सेंटर है, जहां उन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिल रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स को कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ता। यही वजह है कि शहर के कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे 25 से अधिक छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर रैंक हासिल कर अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है।

जेईई एडवांस 2023 का के रिजल्ट में शहर के ध्रुव जैन ने ऑल इंडिया रैंक 36 हासिल कर छत्तीसगढ़ और खड़गपुर जोन के टॉपर बने हैं। वे आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई करेंगे। ध्रुव जैन ने जेईई मेन-1 और जेईई मेन-2 में ऑल इंडिया रैंक 8वां हासिल किया था। जेईई एडवांस में भी ध्रुव ने परचम लहराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com