रायपुर पहुंचे भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या
रायपुर पहुंचे भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्याRE

रायपुर पहुंचे भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर में आज "परिवर्तन उद्घोष" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज रायपुर पहुंचे।

हाइलाइट्स-

  • रायपुर में आज "परिवर्तन उद्घोष" कार्यक्रम का आयोजन।

  • रायपुर पहुंचे भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या।

  • रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी सूर्या का किया स्‍वागत।

  • परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज "परिवर्तन उद्घोष" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज बुधवार को रायपुर पहुंचे हैं। तेजस्वी सूर्या का रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत किया। तेजस्‍वी सूर्या कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, भाजपा कार्यालय में परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के बाद वे कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या "परिवर्तन उद्घोष" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं। कार्यक्रम तीन सत्र में होगा जिसमें उद्घटान सत्र,चुनाव में भाजयुमो की भूमिका और नया भारत के विषय पर रहेगा। बता दें, छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज 11 अक्टूबर को आ रहे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के "परिवर्तन उद्घोष" कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के साथ मिलकर बैठक की।

कार्यक्रम में ये लोग रहेंगे उपस्थित:

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सरोज पांडेय,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, आलोक डंगस,दीप ज्योति मुंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पित बडजेना, मनीष सिंह, अमनदीप सिंह, शशांक राज सहित अन्य सभी नेता उपस्थित रहेंगे।

तेजस्वी सूर्या ने कही यह बात:

रायपुर पहुंचने के बाद तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से चर्चा के दौरान अपने दौरे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, इस प्रवास से पहले दो बार छत्तीसगढ़ आने का और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच रहकर सीएम हाउस घेराव करने का मौका मिला। इस बार सीएम हाउस के अंदर प्रस्थापित करने का संकल्प लेने आए हैं। हमने CGPSC में हुए घोटाले को मुद्दा बनाकर उठने का काम किया था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए लाठी खाई थी, जिसका प्रतिफल प्रदेश के हाईकोर्ट से हमें मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com