Chhattisgarh Cabinet Expansion
Chhattisgarh Cabinet Expansion Raj Express

छत्तीसगढ़ में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, ओपी चौधरी समेत 9 विधायक गवर्नर हाउस में लेंगे शपथ

Chhattisgarh Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद में एक और मंत्री की जगह खाली है। जिस पर नाम की घोषणा नहीं हुई है। आने वाले समय में इस पर फैसला लिया जायेगा।

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल विस्तार।

  • गवर्नर हाउस में होगा शपथ ग्रहण समारोह।

  • ब्रजमोहन अग्रवाल समेत 9 विधायक लेंगे शपथ।

Chhattisgarh Cabinet Expansion : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 22 दिसंबर को विष्‍णुदेव साय की सरकार के कैबिनेट का विस्‍तार होगा। इसमें ओपी चौधरी समेत नौ विधायक गवर्नर हाउस 12 बजे शपथ लेंगे। इसमें बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हैं। इसके अलावा अभी छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद में एक और कैबिनेट मंत्री की जगह खाली है, जिस पर नाम की घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, आने वाले समय में इस पर फैसला लिया जायेगा।

हाल ही में, रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था, जिसके बाद रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा का स्पीकर चुना गया। इसके साथ ही गुरुवार (21 दिसंबर) को जगलदपुर से पहली बार विधायक बने किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।

मंत्रिमंडल में चयनित विधायकों की विधानसभा सीट :

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम रामानुजगंज सीट से, ओपी चौधरी रायगढ़, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण, दयाल दास बघेल नवागढ़, केदार कश्यप नारायणपुर, श्याम बिहार जायसवाल मनेंद्रगढ़, लक्ष्मी राजवाड़े भटगांव, टंकराम वर्मा बलौदा बाजार और लखन लाल देवंगन कोरबा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री सहित 13 मंत्री रह सकते हैं, बाकी मंत्री लोकसभा चुनाव के बाद बनाए जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com