छत्तीसगढ़ के 24 नेताओं को केंद्र ने दी 'X' श्रेणी की सुरक्षा
छत्तीसगढ़ के 24 नेताओं को केंद्र ने दी 'X' श्रेणी की सुरक्षाRE

छत्तीसगढ़ के 24 नेताओं को केंद्र ने दी 'X' श्रेणी की सुरक्षा, विधानसभा चुनाव प्रचार में है नक्सलियों से खतरा

X Security to Politicians in Bastar: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को एक्स (X) श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के 24 नेताओं को दी केंद्र ने दी 'X' श्रेणी की सुरक्षा।

  • विधानसभा चुनाव प्रचार में है नक्सलियों से खतरा।

  • चुनाव प्रचार के लिए इन नेताओं के साथ दो सशस्त्र जवान रहेंगे तैनात।

X Security to Politicians in Bastar: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को एक्स (X) श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है, ताकी इन नेताओं को नक्सलियों से खतरा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि, वह थ्रेट इनपुट को लेकर लाजिस्टिक मदद करें। चुनाव प्रचार के लिए इन नेताओं के साथ दो सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। हालांकि, यह सुविधा उन्हें सिर्फ 31 दिसंबर 2023 तक ही मिलेगी।

बता दें कि, सुरक्षा पाने वालों में दंतेवाड़ा के सबसे ज्यादा 10 नेता शामिल हैं। इनमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, भाजपा के जिला महामंत्री संतोष गुप्ता और धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य नेता हैं। कुछ ब्लॉक स्तर के भी नेता हैं, जिन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके अलावा बीजापुर के 9 नेताओं को भी सुरक्षा मिली है। इनमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, कमलेश मंडावी, लव कुमार रायडू, छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के सदस्य फूलचंद गागड़ा समेत अन्य नेता शामिल हैं। जगदलपुर से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी किरण देव और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा अधिवक्ता सुधीर पांडे को ये सुरक्षा प्रदान की गई है।

क्या है X श्रेणी सुरक्षा:

जानकारी के लिए बता दें कि, एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत वीआईपी के साथ दो कमांडो जवान तैनात रहते हैं। यह एक प्रकार की प्रथम स्तर की सुरक्षा प्रणाली है। अगर अलर्ट गंभीर है, तो इस श्रेणी को छोड़कर वाई श्रेणी या अन्य दूसरी श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com