बिलासपुर में बड़ा हादसा: हाइवा और माजदा की जबरदस्त भिडंत में 2 लोगों की मौत
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से आई बड़ी खबर
बिलासपुर में तेज रफ्तार से बड़ा हादसा।
हाइवा और माजदा के भिडंत में चालक समेत 2 लोगों की मौत।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से आई है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां जिले में तेज रफ्तार हाइवा और माजदा में जबरदस्त भिडंत हो गया। दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वाला माजदा चालक और हेल्पर बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का है। मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा और माजदा में भिडंत हो गया। दर्दनाक सड़क हादसे में माजदा चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मस्तुरी पुलिस को दी गई, जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही मस्तुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है। हादसा इतना खतरनाक था कि, दोनों वाहन सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
कांकेर में ट्रक की चपेट में आने से 2 की मौत:
वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र के आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है। इससे दुर्गूकोंदल-भानुप्रतापपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। जानकारी के अनुसार, मदले निवासी पारकदास मानिकपुरी टेंट व्यवसायी है, जोकि दुर्गूकोंदल क्षेत्र में करता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।