CG Assembly Election 2023: आज से भरे जाएंगे पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की सीटों के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन।
बस्तर संभाग और राजनांदगांव के कवर्धा जिले की सीटें शामिल हैं।
एक सप्ताह तक चलेगी यह प्रक्रिया।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसी कड़ी में पहले चरण की 20 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू होगा। जिसमें बस्तर संभाग और राजनांदगांव के कवर्धा जिले की सीटें शामिल हैं, ये प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी।
बता दें कि, पहले दौर में बस्तर-दुर्ग जैसे नक्सल प्रभावित इलाके की 20 विधानसभा सीटों के लिए, उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, वहीं, नामांकन फार्म की जांच 21 अक्टूबर तक होगी और उम्मीदवारों के पास 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने का समय होगा। इन सभी 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा। बता दें, प्रत्याशी सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को 5 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें बस्तर संभाग की छह जिले की 12 और दुर्ग संभाग के तीन जिले की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। बस्तर संभाग की 12 सीट- बस्तर (एसटी), चित्रकोट (एसटी), जगदलपुर, बीजापुर (एसटी), दंतेवाड़ा (एसटी), सुकमा-कोंटा (एसटी), नारायणपुर (एसटी), केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी), अंतागढ़ (एसटी), कांकेर (एसटी) और भानुप्रतापपुर (एसटी) सीट हैं।
आपको बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा 9 अक्टूबर को कर दी है। जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।