Corona Update
Corona UpdateSocial Media

CG Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM बघेल ने की उच्चस्तरीय बैठक

CG Corona Update : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम बघेल ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

CG Corona Update: देश और प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वस्थ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की हैं। जिसमे कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाये जाने और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए थे।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी :

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कोरोना की उच्च स्तरीय बैठक की जानकारी देते हुए लिखा-"मुख्यमंत्री bhupeshbaghel ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण व आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संभागों के आयुक्तों, सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ के साथ बैठक ली। सभी अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के दिए निर्देश दिए गए हैं"#COVID19 #Chhattisgarh

सोमवार को 93 कोरोना के सक्रिय मरीज

बीते दिन सोमवार की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.26 प्रतिशत हैं। प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के 2181 में सैंपलों व्यक्ति कोरोना संक्रमित 93 पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में 14 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 06 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं।

प्रदेश के इन जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज

प्रदेश में बीते दिन 10अप्रैल को 14 जिला रायगढ़, जांजगीर-चांपा एवं कोंडागांव से 01-01, बलौदाबाजार एवं कोरबा से 02-62, बलरामपुर से 03, सरगुजा एवं मीरेला-पेंड्रा मरवाही से 06-06, कांकेर से 07 बिलासपुर से 08, महासमुंद से 10, धमतरी एवं दुर्ग से 11-11, राजनांदगांव से 24 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में 06 जिलों गरियाबंद, गुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर एवं दीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Corona Update
Bemetara Violence: CM भूपेश बघेल का बिरनपुर में पीड़ित को 'नौकरी और मुआवजे' का वादा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com