दंतेवाड़ा में आगजनी की वारदात में शामिल 9 नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में आगजनी की वारदात में शामिल 9 नक्सली गिरफ्तारRE

CG News: दंतेवाड़ा में आगजनी की वारदात में शामिल 9 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा से खबर आई है कि, दंतेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र में आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित नौ माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • दंतेवाड़ा में आगजनी की वारदात में शामिल 9 नक्सली गिरफ्तार।

  • जवानों ने दो लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है।

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दंतेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र में आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित नौ माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए माओवादियों से पुलिस की पूछताछ के बाद कई सारे खुलासे हुए हैं। पुलिस उन खुलासों पर जल्द और ताबड़तोड कार्रवाई करेगी।

बता दें कि, भैरमगढ़ एरिया कमेटी एलओएस कमाडर सोनू के साथ 20 से 25 माओवादियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी माओवादी मुंडेर की जंगलों की तरफ भाग गए थे। पकड़े गए माओवादियों से पुलिस की पूछताछ के बाद कई सारे खुलासे हुए हैं। वहीं, पकड़े गए सात माओवादियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं, दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

राजनांदगांव में दो लाख ईनामी नक्सली को किया गिरफ्तार:

वहीं, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पीएलजीए सप्ताह मना रहे नक्सलियों के खिलाफ गश्त अभियान के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने दो लाख रुपए के एक ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा उक्त नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार, गढ़चिरौली जिले में पीएलजीए सप्ताह के दौरान हिंसक वारदात से निपटने के लिए सुरक्षाबलों का सर्चिंग अभियान चल रहा है। गश्त के बीच गढ़चिरौली के दरमांचा बेस कैम्प के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com