By-Election for the posts of Sarpanch and Panch in Bilaspur
By-Election for the posts of Sarpanch and Panch in BilaspurRaj Express

CG News: बिलासपुर में सरपंच और पंच पदों के लिए उपचुनाव का ऐलान, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

By-Election for the posts of Sarpanch and Panch in Bilaspur: नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 9 जून तय की गई है।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले (Bilaspur District) में 5 सरपंच और 12 पंच पदों के लिए उपचुनाव कराये जाने हैं। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां ली हैं। 27 जून को इन पदों के लिए मतदान (vote) किया जाएगा। कलेक्टर (Collector) और जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। यह चुनाव राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) निर्देशानुसार करवाया जा रहा है। उपचुनाव (By-Election) की तारीख की घोषणा होते ही सम्बंन्धित क्षेत्र में अचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू कर दी गई है।

प्रशासन के निर्देशानुसार इन उपचुनावों के लिए 2 जून तक नाम निर्देशन (Nomination) पत्र जारी किये जाएंगे । नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 9 जून तय की गई है। 9 जून के बाद नाम निर्देशन नहीं किया जाएगा।

इन गाँव के सरपंच पदों के लिए होने है उपचुनाव :

  • बिल्हा (Bilha) के ग्राम पंचायत पेण्डरवा, भरारी, मंजुरपहरी

  • कोटा के ग्राम पंचायत केन्दाडाड़

  • तखतपुर (Takhatpur) के ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच पदों के लिए उपचुनाव कराये जा रहे हैं।

पंच पदों के लिए यहाँ होने है उपचुनाव :

  • पंच के रिक्त पदों पर बिल्हा के ग्राम पंचायत धुमा के वार्ड नंबर 6,

  • नेवसा के वार्ड क्रमांक12,

  • पोंड़ी के वार्ड क्रमांक 12,

  • लखराम के वार्ड क्रमांक 13,

  • बिटकुली के वार्ड क्रमांक 1,

  • मस्तूरी ग्राम पंचायत सुलौनी के वार्ड क्रमांक 10

  • और पचपेड़ी, कोटा ग्राम पंचायत मझवानी के वार्ड क्रमांक 3,

  • मझगवां के वार्ड क्रमांक 1,

  • बेलगहना के वार्ड क्रमांक 17

  • और मेलनाडीह के वार्ड 6, तखतपुर के जूनापारा में उपचुनाव होने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com