मस्तूरी विधानसभा के बेलटुकरी गांव पहुंचे CM बघेल
मस्तूरी विधानसभा के बेलटुकरी गांव पहुंचे CM बघेलSudha Choubey - RE

मस्तूरी विधानसभा के बेलटुकरी गांव पहुंचे CM बघेल, शुरू होने जा रहा है भेंट- मुलाकात का खूबसूरत दिन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तीन दिवसीय बिलासपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे हैं। सीएम बघेल यहां जनपद पंचायत मस्तूरी के बेलटुकरी गांव पहुंचे हैं, जहां भेंट- मुलाकात का खूबसूरत दिन शुरू होने जा रहा है।

CG News: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। वही, कांग्रेस अपने मिशन 2023 में इस बार उन सीटों पर फोकस कर रही है। सीएम बघेल खुद इन पर विशेष ध्यान दें रहे है। इस वजह से भेंट मुलाकात में भाजपा विधायकों वाले क्षेत्र का चयन किया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तीन दिवसीय बिलासपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जनपद पंचायत मस्तूरी के बेलटुकरी गांव के रीपा पहुंचे, जहां भेंट- मुलाक़ात का एक और खूबसूरत दिन शुरू होने जा रहा है। बता दें, बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम-बेलटुकरी के लिए भूपेश बघेल हेलिपैड से पहुंचे। इस दौरान मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, एसपी श्री संतोष सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। भूपेश बघेल के पहुंचने के बाद यहां प्रदेशवासियों के बीच उत्साह देखने को मिला।

भूपेश बघेल ने आजीविका मूलक गतिविधियों का किया अवलोकन:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मस्तूरी के बेलटूकरी स्थित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में आजीविका मूलक गतिविधियों का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने समूह की महिलाओं से RIPA में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। भूपेश बघेल ने बेकरी उत्पादन यूनिट का निरीक्षण करते हुए यहां उत्पादन के कार्य में लगी सदस्यों से भी बात की।

जानकारी के लिए बता दें कि, भूपेश बघेल कल 12 मई को कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा के ग्राम अकलतरी पहुंचेंगे। जहां कॉलेज निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही रीपा का जायजा लेने के लिए जाएंगे। इसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सभा की तैयारी भी की गई है। 13 मई को बिलासपुर विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। यहां सभा भी होगी और कई विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही अरपा संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com