BJP में शामिल हुए पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो
BJP में शामिल हुए पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पोSudha Choubey - RE

CG News: कई समर्थकों के साथ BJP में शामिल हुए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक

राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।

हाइलाइट्स-

  • BJP में शामिल हुए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक।

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दिलाई सदस्यता।

  • रामकुमार टोप्पो सीतापुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, केंद्र के दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस में नए लोगों की ज्वाइन करने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आए रामकुमार टोप्पो आज भाजपा में शामिल हुए।

बता दें कि, परिवर्तन यात्रा के शुरुआत होने से पहले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो 1000 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। सीतापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव की तैयारी कर रहे रामकुमार टोप्पो ने भाजपा प्रवेश से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। बता दें, रामकुमार सेना में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने अपने पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। रामकुमार टोप्पो अब सीतापुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

आपको बता दें कि, रामकुमार टोप्पो सीआरपीएफ में पोस्टेड थे। रामकुमार के लिए क्षेत्र के सैंकड़ों ने खून से चिट्ठी लिखकर चुनाव लड़ने के लिए बुलाया था। रामकुमार बोर्डर पर पोस्टेड थे, युवाओं के अनुरोध पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। रामकुमार टोप्पो सीतापुर से चुनाव लड़ने का दांव आजमा रहे हैं। ये सीट पिछले कई चुनावों से कांग्रेस के पार है। पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से भी नवाजे जा चके हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, विष्णुदेव साय, सांसद गोमती साय व भाजपा के आला नेताओं के सामने रामकुमार टोप्पो ने पार्टी ज्वाइन की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com