महिला एवं बाल विकास विभाग ने निकाली वैकेंसी
महिला एवं बाल विकास विभाग ने निकाली वैकेंसीSudha Choubey - RE

CG News: महिला उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने निकाली वैकेंसी

छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जा रही है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर

  • महिला एवं बाल विकास विभाग ने निकाली वैकेंसी

  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पर्यवेक्षक के 440 पदों पर भर्ती निकाली गई

  • भूपेश बघेल के निर्देश पर युवाओं को लगातार मिल रहे हैं शासकीय नौकरियों में अवसर

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शासकीय नौकरियों में युवाओं को लगातार अवसर मिल रहे हैं। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पर्यवेक्षक के 440 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन रिक्त पदों पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला उम्मीदवार ही होंगी पात्र:

जानकारी के लिए बता दें कि, पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। परीक्षा खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से ली जाएगी। खुली सीधी भर्ती के लिए कुल 220 पद हैं, जिसमें सभी वर्गों की महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसी तरह परिसीमित सीधी भर्ती में भी 220 पद हैं, जिसमें कार्यरत पात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकेंगी।

बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस जिसकी तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लागु कर रहें हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती निकाली गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com