CG News: स्कूल से गायब थीं प्रधान पाठिका और 6 शिक्षक, कमिश्नर ने किया निलंबित

दुर्ग के संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका और 6 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
स्कूल से गायब थीं प्रधान पाठिका और 6 शिक्षक
स्कूल से गायब थीं प्रधान पाठिका और 6 शिक्षकRE

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है।

  • स्कूल से गायब थीं प्रधान पाठिका और 6 शिक्षक।

  • मामले पर एक्शन करते हुए दुर्ग कमिश्नर ने किया निलंबित।

दुर्ग, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दुर्ग के संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका और 6 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर औचक जांच के बाद की गई है। शाला में लगातार अनुपस्थिति की शिकायत के आधार पर औचक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग शहर के सर्राफा व्यापारी महावीर जैन ने इसकी शिकायत कमिश्नर से की थी जिसके बाद कमिश्नर ने औचक निरिक्षण करने पहुंचे। इसके साथ ही कमिश्नर ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर गोविंद साव और शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल को शो कॉस नोटिस थमाया, जिसमें उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं हुई के बारे में पूछा।

बता दें कि, निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने पाया कि, स्कूल में पदस्थ 11 शिक्षकों में से 6 अनुपस्थित थे, जिसके कारण सभी छात्र पढने भी नहीं जा रहे हैं। स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 94 है, जबकि वहां मात्र 62 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए। 32 विद्यार्थी अनुपस्थित थे।

संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने बताया:

वहीं, संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने इस बारे में बताया कि, दुर्ग निवासी महावीर जैन ने उनके पास लिखित शिकायत की थी कि, महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वहां की प्रधान पाठिका और शिक्षकों की ओर से बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। वहां स्कूल में दर्ज छात्रों की संख्या के अनुपात में काफी अधिक शिक्षक है। इसका फायदा उठाकर प्रधान पाठिका शायना परवीन खान और कई शिक्षक बहुत-बहुत दिनों तक स्कूल नहीं आते हैं।

साथ ही दोनों अधिकार और ऑफिसर पर 20-20 हजार रुपये लेकर प्रधान पाठिका और शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर दुर्ग संभाग, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को मिलाकर एक ज्वाइंट टीम गठित की गई। दोनों अधिकारियों की टीम ने महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि, जांच टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल में पदस्थ 11 शिक्षकों में से 6 अनुपस्थित हैं। इसकी वजह से स्कूल में छात्र भी पढ़ने नहीं आ रहे है। स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 94 है, लेकिन वहां मात्र 62 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए. 32 विद्यार्थी स्कूल नहीं आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com