CG News: एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव का निधन
CG News: एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव का निधनSudha Choubey - RE

CG News: एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव का निधन, सीएम बघेल ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र धुव्र का अकास्मिक निधन हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शैलेंद्र धुव्र के निधन पर दुख जताया है।

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र धुव्र का अकास्मिक निधन हो गया है। छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र लाइलाज बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित थे। देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और शैलेंद्र का निधन हो गया। जिसके बाद परिवार में शोक की लहर है। बता दें, सीएम भूपेश बघेल ने एक दिन का कलेक्टर बनाकर शैलेंद्र का सपना पूरा किया था। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शैलेंद्र धुव्र के निधन पर दुख जताया है।

भूपेश बघेल ने जताया दुख:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए शैलेंद्र धुव्र के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि, "सुबह दुखद सूचना मिली, शैलेंद्र ध्रुव अब हमारे बीच नहीं रहे। गरियाबंद के छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे। हमने उसकी एक दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा तो पूरी कर दी थी, लेकिन ईश्वर की कुछ और इच्छा थी। भगवान उसका ख्याल रखें, घर वालों को हिम्मत मिले, ओम् शांति:।"

वहीं, अगर शैलेंद्र धुव्र के बारे में बात करे, तो छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र लाइलाज बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित थे। इस बिमारी के चलते भले ही शौलेन्द्र किशोर अवस्था में शारीरिक रुप बुड़ा से नजर आता था किन्तु वह मानसिक रूप से बेहद उत्साहित बालक था जिसका सपना था कि वह आगे पढ़ लिख कर कलेक्टर बने मिडिया के माध्यम से जब यह सूचना मुख्यमंत्री निवास पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने बालक को गरियाबंद जिले के सबसे कम उम्र का उद्घोषित कलेक्टर होने का गौरव प्रदान किया जिसमें एक दिवसीय कार्यकाल में शौलेन्द्र ने विभिन्न प्रशासनिक कार्यों का नेतृत्व कर रायपुर पहुंच मुख्यमंत्री निवास में सीएम के साथ समाचार वार्ता में शामिल हुए थे।

वही, बीते दिनों शौलेन्द्र ने बारहवीं की परीक्षा लगातार दो महीने से गंभीर बीमार होने के बावजूद पास कर महाविद्यालय स्तर कि, पढ़ाई करने के लिए बेहद ही उत्साहित था, लेकिन रात तकरीबन 8 बजे शौलेन्द्र के सीने में तेज दर्द उठा, जिससे परिवार वाले उन्हें पास के चिकित्सक तक ले गये, उनकी सलाह पर उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा ले जा रहे थे। इसी बीज शौलेन्द्र की मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com