हेट स्पीच मामले में बीजेपी के 8 नेताओं को रायपुर पुलिस का नोटिस
हेट स्पीच मामले में बीजेपी के 8 नेताओं को रायपुर पुलिस का नोटिसSocial Media

CG News: हेट स्पीच मामले में बीजेपी के 8 नेताओं को रायपुर पुलिस का नोटिस, मांगा जवाब

सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 8 पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुए विवाद को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 8 पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, भडकाऊ पोस्ट अपलोड करने के मामले में भाजपा नेताओं को नोटिस भेजा गया है।

बता दें कि, बीते दिन पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर हेट स्पीच शेयर की गई। जिसके बाद इन लोगों को पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया गया है। बता दें, बीते दिन एक मामूली झगड़े को लेकर बढ़े विवाद में एक युवक की जान चली गई थी। जिसके बाद अब पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हेट स्पीच पोस्ट करने पर नोटिस जारी किया गया है। 4 बीजेपी नेताओं को ये नोटिस जारी किया गया है। बता दें, कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया से भड़काऊ पोस्ट हटाया गया है।

बता दें, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल के आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू, मंडल युवा मोर्चा समन्वयक कमल शर्मा, मोर्चा सदस्य शुभंकर व पार्टी कार्यकर्ता बिट्टू पाणिग्रह शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस ने 12 अप्रैल को रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि, सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर नफरत फैलाई जा रही हैं। पोस्ट में बेमेतरा जिले के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर भाजपाइयों पर कार्रवाई की गई है।

जानिए क्या है मामला:

आपको बता दें कि, बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com