CM बघेल पर पूर्व सीएम रमन सिंह का पलटवार
CM बघेल पर पूर्व सीएम रमन सिंह का पलटवारRaj Express

CG Politics: सीएम बघेल पर पूर्व सीएम रमन सिंह का पलटवार, कहा- 2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ

Chhattisgarh Politics: पूर्व सीएम रमन सिंह का पलटवार कहा- लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो, कांग्रेसी कुशासन में यह नई बात नहीं

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीती गरमाई है। विधानसभा चुनावी (Assembly Election) माहौल में दोनों पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर पूर्व सीएम को दो बातें बताई जिसमे उन्होंने कहा कि, मितान योजना (Mitan Yojna) के तहत घर बैठे ही राशन कार्ड (Ration Card) बनवाये यह बहुत अच्छी शुरुआत है, इसको आप आगे 3 लोगों को बताएँ और उनसे कहें कि वो भी आगे 3 लोगों को बताएँ। इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने पलटवार करते हुए दो बातें सुनाई है। लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो, कांग्रेसी कुशासन में यह नई बात नहीं है।

पूर्व सीएम रमन सिंह का पलटवार :

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीटर साझा किया है जिसमे पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को दो बाते बताई है और उन्हें आगे फॉरवर्ड करने की बात कही है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने दो बाते सुनाते हुए कांग्रेस के राज को कुशासन बताते हुए ट्वीट किया है जिसमे पूर्व सीएम ने कहा है कि, 2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ @bhupeshbaghel

1. चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह "नवा छत्तीसगढ़" वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस कांग्रेसी कुशासन में कोई नई बात नहीं है, अगर रेत से सिर निकालकर देखना चाहो तो सरगुजा का एक वीडियो दिखाई देगा।

पूर्व सीएम की दूसरी बात :

छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्वीट में दूसरी बार का जिक्र करते हुए मितान योजना को फर्जी राशन कार्ड बताया साथ ही रमन सिंह ने सत्ता में बैठकर झूठे आरोप लगाने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, 2. फर्जी राशन कार्ड, पनामा का चूरण ही बेचते रहोगे या कुछ सिद्ध भी कर पाओगे, सत्ता में बैठकर सिर्फ झूठे आरोप मढ़ने से अच्छा होगा कि "मितान योजना" को "गोठान योजना" न बनने दें वर्ना जनता सब हिसाब रख रही है।

इसके अलावा रमन सिंह ने कांग्रेसियों को भ्रष्टाचारी करार देते हुए कहा कि, यह दोनों बातें आप पल्ले बाँध लें और 3 कांग्रेसियों-पंजाछाप अधिकारियों को भी बताएं और उनसे कहें कि जब तक जेल जाने का योग नहीं बनता तब तक प्रतिदिन 3-3 भ्रष्टाचारियों को बताते रहें। जय छत्तीसगढ़ महतारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com