आचार संहिता हटते ही थाना प्रभारियों का तबादला
आचार संहिता हटते ही थाना प्रभारियों का तबादलाRE

CG Transfer News: आचार संहिता हटते ही थाना प्रभारियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता हटने के बाद राज्य में ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 5 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • आचार सहिंता हटते ही थाना प्रभारियों का तबादला।

  • SSP ने जारी किया आदेश।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यहां आचार सहिंता हटा दिया गया है। राज्य में सत्ता भी बदल गया। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, प्रदेश में आचार सहिंता हटते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 5 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, अविनाश सिंह को थाना पंडरी, जितेंद्र ताम्रकार को थाना सिटी कोतवाली, विनित दुबे को थाना धरसींवा, शिवेंद्र राजपूत को थाना डीडी नगर और गिरीश तिवारी को प्रभारी डीसीबी/डीसीआरबी बनाया गया है।

इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला:

  • अविनाश सिंह को डीडी नगर थाना से पंडरी थाने किया ट्रांसफर।

  • जितेंद्र ताम्रकार को पंडरी थाना से कोतवाली थाना किया ट्रांसफर।

  • विनीत दुबे को कोतवाली थाना से धरसींवा थाना किया ट्रांसफर।

  • शिवेंद्र राजपूत को धरसींवा थाना से डीडी नगर थाना किया गया ट्रांसफर।

  • गिरीश तिवारी एसीसीयू से प्रभारी डीसीबी बनाया गया।

बताते चलें कि, जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। एसपी विजय अग्रवाल ने 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 2 टीआई, 3 एसआई, 2 एएसआई का तबादला किया है। वहीं, 2 सब इंस्पेक्टर को लाइन में भेजा गया है। ट्रेनी डीएसपी संगम राम को नैला चौकी प्रभार दिया गया है। वहीं, नैला चौकी प्रभारी सत्यम चौहान को सारागांव थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय को यातायात शाखा से बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com